PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज तहसील के बडगांव से कल रात वागाराम प्रभुजी देवासी के बकरी के बाडे मे आऐ सात फिट लम्बाई के अजगर ने बकरी को बनाया शिकार , अजगर आने की सूचना मिलते ही स्नेक लवर अशोक सोनी शिवगज घटना स्थल पहुचे ओर अजगर का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।
स्नेक लवर अशोक सोनी ने बताया कि वागाराम देवासी अपनी बकरीयों को बाडे मे डालकर सपरिवार कमरे मे विश्राम कर रहे थे कि अचानक बकरीयों के जोर-जोर से मिमियाने की आवाज आई , बाहर बाडे पास जाने पर देखा कि अजगर बकरी को जकड चुका है , घबराऐ हुऐ देवासी परिवार में अफरातफरी मच गई व जैसे-तैसे कर बाडे का दरवाजा खोला और सारी बकरीयों को बाडे से बाहर निकाला , ओर इसकी सुचना मुझ स्नेक लवर अशोक सोनी को दी ।
मै अपने सहयोगी महिपाल रावल के साथ मोके पर पहुंचा तब तक अजगर बकरी को मारकर पास ही बैठा था जिसे सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड दिया गया । तब तक बकरी मर चुकी थी ।
जिसकी सुचना वनपाल नाका प्रभारी किरण कुमार को दी ।
जिस पर आज सुबह वनपाल नाका प्रभारी किरण कुमार , वनरक्षक पर्वतसिह , श्यामलाल व राम प्रकाश , पशु चिकित्साधिकारी डा. शिवलाल नोगीया , कान्तिलाल व टिम ने पोस्ट-पार्टम कर रिपोर्ट सौपी ।
स्नेक लवर अशोक सोनी , एनिमल हेल्प रेस्क्यू संस्थान के संस्थापक महिपाल रावल , चन्द्रवीर परिहार व ग्रामीण उपस्थित रहे ।