PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही-शेखर कुमार हत्याकाण्ड का खुलासा कर 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा, वृताधिकारी वृत शिवगंज के सुपरविजन में बाबूलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज द्वारा विशेष टीमों का गठन कर आरोपीगण की तलाश हेतु रवाना किये। दौराने तलाश आरोपी भावेश कुमार को दिनांक 06.01.2025 को साण्डेराव के पास से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार अन्य 03 आरोपीगण भरत कुमार, गौतम कुमार व सचिन कुमार को थाना से गठीत विशेष टीमों द्वारा इकबालगढ गुजरात से दस्तायाब किया जाकर बाद अनुसंधान किया गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल व स्कुटी तथा मारपीट करने में प्रयुक्त लौहे के रोड़ जब्त की गई। आरोपीगण से प्रकरण के संबंध अनुसंधान जारी है।
घटना विवरणः- दिनांक 05.01.2025 को वक्त करीब 06.30 पीएम पर थाने पर सुचना प्राप्त हुई कि सुथारो का वास शिवगंज में एक युवक जिसका नाम शेखर कुमार पुत्र देवाराम जाति दमामी निवासी खाड़ियावास के साथ भावेश पुत्र जोगाराम, भरत पुत्र जोगाराम, गौतम पुत्र प्रेमाराम जातिगण कुम्हार निवासीगण शिवगंज, सचिन पुत्र कुपाराम जाति ढोली निवासी शिवगंज द्वारा मारपीट कर मोटरसाईकिल पर अपहरण कर साथ ले जाकर बड़गांव से देवली जाने वाले रास्ते पर लौहे की रोड़ से गम्भीर मारपीट कर पटक कर चले गये है। जिसका अस्पताल शिवगंज लाये है जिसने दम तोड़ दिया है। उक्त घटना के संबंध में थाने पर रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण सख्या 03/05.01.2025 धारा 103(1),140 (3) बीएनएस व 3 (2) (V) एससीएसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज के जिम्मे किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. भावेश कुमार पुत्र जोगाराम जाति कुम्हार उम्र 29 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी जटीयो का वास शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही
02. भरत कुमार पुत्र जोगाराम जाति कुम्हार उम्र 35 साल पैशा मजदूरी निवासी जटियावास शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही
03. गौतम कुमार पुत्र प्रेमाराम जाति कुम्हार उम्र 25 साल पैशा मजदूरी निवासी खाड़ियावास शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही
04. सचिन कुमार पुत्र कुपाराम जाति कलावंत उम्र 32 साल पैशा मजदूरी निवासी खाड़ियावास शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. पुष्पेन्द्र वर्मा उप अधीक्षक पुलिस वृत शिवगंज
2. बाबूलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज
3. गिरधारीसिंह है. का. 536, वृत कार्यालय शिवगंज
4. मनोहरसिंह है. का. 762, पुलिस थाना शिवगंज
5. भवानीसिंह है. का..758 डीसीआरबी जिला सिरोही
6. सुरेश कुमार कानि. 460 डीसीआरबी जिला सिरोही
7. रमेश कुमार कानि, 773 डीसीआरबी जिला सिरोही
8. नरेन्द्र कुमार कानि., 974 डीसीआरबी जिला सिरोही
9. विरेन्द्रसिंह कानि. 20, वृत कार्यालय शिवगंज
10. पप्पाराम कानि. 725. पुलिस थाना शिवगंज
11. गणपतदान कानि. 136. पुलिस थाना शिवगंज
12. परिमाल कानि. 138. पुलिस थाना शिवगंज
13. रमेश कुमार कानि. 1075, पुलिस थाना शिवगंज
14. महेन्द्र कुमार कानि 863, पुलिस थाना शिवगंज
वीडियो
यह भी देखे