PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोर लेन स्थित बनास के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री से बाइक पर सवार होकर तीन लोग स्वरूपगंज की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे बनास के पास पहुंचे अचानक तेज रफ्तार ट्रेलर उन्हें टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर एंबुलेंस 108 और स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
तीनों घायलों को एंबुलेंस 108 में इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। घायलों में से विरोली निवासी भगाराम देवासी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल बिहार निवासी कैलाश कुमार और रामसेवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटनास्थल से पुलिस मौका मुआयना करने के बाद स्वरूपगंज अस्पताल पहुंची और घायलों के बारे में जानकारी ली।
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️