PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाडी में दो दुकानों का सज्जा गिरा, बाल बाल बचा ग्रामीण, स्थानीय कस्बे के खेतलाजी बस स्टेंड पर दो दुकानों का सज्जा गिरा, बाल बाल बचा ग्रामीण। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को खेतलाजी बस स्टेंड पर महेन्द्र पुरी व शकरलाल सोनी की दुकानों का सज्जा धडधडा कर गिर गया, जिसमे राहगीर ने सावधानी से दूर हट गए, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही की सोमती अमावश्या के चलते बाजार बंद होने से बाजार में भीड़ नहीं थी। चोकी प्रभारी कमल मीणा ने बताया कि दुकानों का सज्जा गिरा तब बाजार बंद होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ है।