PALI SIROHI ONLINE
भगवान की भक्ति और सच्चे संत का हर मुश्किल से पार लगाता है..
सेवाड़ी में दो दिवसीय सत्संग पारायण का हुआ समापन…
बाली। बीएपीएस स्वामीनारायण सत्संग मंडल सेवाड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सत्संग पारायण का समापन महाआरती के साथ हुआ।
स्वामीनारायण सत्संग मंडल सेवाड़ी द्वारा विश्वकर्मा विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय पारायण में स्वामीनारायण अक्षरधाम सारंगपुर मंदिर के संत पूज्य हर्ष वदन स्वामी और पूज्य संत गौरव मुनि स्वामी की शुभ निश्रा में संत समागम, सत्संग पारायण का आयोजन हुआ जिसमे संतो ने बताया की हर व्यक्ति को अपने कर्म करते रहने चाइए ,जो भी होगा भगवान की मर्जी से ही होगा जिसे मनुष्य चाह कर भी टाल नही सकता इसलिए हरी भक्तो को चाइए की वो अपने कर्म के साथ भगवान भक्ति करते रहे और जो आपके लिए होना होगा वो होकर ही रहेगा जो भगवान द्वारा निश्चित किया हुआ है,सुख आयेगा तो दुःख भी आयेगा ही इसलिए सुख में भगवान से दूरी न रखे क्यू की आगे यह चक्र दुःख में भी परिवर्तित होगा। भगवान की भक्ति और सच्चे संतो का आशीर्वाद हर मुश्किल में हिम्मत देने वाला होता है।
कार्यक्रम में जितेंद्र गहलोत,हरेश रावल, रणजीत रावल,कमलेश माली,किशन माली,जिगर, भरत प्रजापत,विशाल,कुणाल सैन,राहुल दमामी,आनंद माली, पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी, भंवर परमार,राकेश चौधरी,बाली सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश चौधरी,अशोक लोहार, हीराराम परमार,हरिओम वसिष्ठ, पंकज पालीवाल, अमित, भरत ओझा , सहित सैकड़ों पुरुष महिला हरी भक्तो ने भाग लिया।