PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाड़ी में भरत कुमार चुन्नीलाल छाजेड़ के निजी कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गोपाल शेट्टी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक पुत्र नरेन्द्र परमार, विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह राणावत, पूर्व सरपंच लालाराम चौधरीं रहे। शेट्टी ने जैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए छाजेड़ परिवार की अनुमोदना की। समाज के अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, उत्तम जैन, सोहनजैन, प्रवीण कितावत, निर्मल कितावत, मदन कितावत, सतीश कितावत,उत्तम कितावत नरेन्द्र राठौड़, दिनेश सुराना एवं सैकड़ों की तादात में जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहे।