PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाडी ग्राम में देवासी शिक्षा समिति सेवाडी में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह देवासी समाज सामुदायक भवन में आयोजित किया गया. समारोह का शुभारंभ शक्ति माता की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह में बोर्ड कक्षा 5, 8, 10 व 12 वी एवं स्नातक तक के बालक बालिकाओं के प्रथम डिविजन आने पर पुरस्कृत किया गया. समारोह में दानदाता लालाराम आंल, जेयन्तीलाल सुकल, भलाराम सुकल, भेराराम चेलोणा, ओबाराम सुकल, वजाराम सुकल, भावाराम गोंगल, जेठाराम सुकल, सवाराम
भूराराम ललगूता, कसनाराम सुकल, आशाराम कासेला का सम्मान किया गया.
समारोह में हरिलाल देवासी, सवाराम देवासी, भूराराम, रूपाराम, भूताराम, कसनाराम, अमराराम, प्रभूराम, संग्रामराम, अध्यापक कनाराम देवासी भागली, हालूराम देवासी हिंगोला, राजूभाई राव वरदाराम लकमाराम जोगाराम पकाराम साकलाराम अमराराम रूपाराम सवाराम सहित समाजबन्दुओ ने भाग लिया.