PALI SIROHI ONLINR
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सेवाड़ी,पीपला और पादरला क्षेत्र के विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जाती के लोगो के बनाए आवश्यक दस्तावेज
बाली । उपखण्ड के सेवाड़ी ग्राम पंचायत में सेवाड़ी,पीपला, पादरला पंचायत क्षेत्र के विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू समुदाय के विकास सहायता के लिए शिविर आयोजित हुआ।
शिविर को सबोधित करते हुए बाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू समुदाय के परिवारों के दस्तावेज तैयार होने के बाद इनको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। अभी भी इन जातियों के लोगों के पास सभी तरह के दस्तावेज नहीं होने के चलते इन्हे सरकार की लाभान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसे सरकार ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में सरकार ने इनके जरूरी दस्तावेज एक ही छत के नीचे तैयार करने के निर्देश के चलते बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व जिला कलेक्टर एल एन मंत्री व उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के दिशा निर्देशानुसार सेवाड़ी में शिवीर लगाकर इन जातियों को लाभान्वित किया जा रहा।
जातियों के सभी आवश्यक वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, घुमंतू पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज, कुपोषण संबंधी समस्याओं को देखते हुए दवाइयों के किट उपलब्ध कराए। व आवासहीन व्यक्तियों को निशुल्क भूमि आवंटन, पीएम आवास योजना के तहत आबंटित आवास व्यवस्था, पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं में पात्रता होने पर नियमानुसार लाभान्वित किया गया।
शिविर में बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा,अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, सेवाड़ी सरपंच पिंकी देवी,
पादरला सरपंच कंकू देवी, पादरला समाजसेवी मांगीलाल, सरपंच मंजू देवी,ग्राम विकास अधिकारी नंद किशोर वैष्णव, श्रवण सिंह, किशन, भरत ओझा, पटवारी हरचंद राम, ऋषिता जनवा, कृषि पर्यवेक्षक दिलीप सरेल ,चिकत्सा विभाग कैलाश मारू,वन विभाग से रीना सिंह,समाज कल्याण विभाग के कैलाश लोंगेशा, भंवर लाल,रामलाल,
सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक आंगनवाड़ी कार्मिक विभिन्न जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रहे।