PALI SIROHI ONLINE
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का हुआ आयोजन….
चार पंचायतों का शिविर सेवाड़ी में आयोजित हुआ…
सेवाड़ी। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर भारत निर्माण सेवा केंद्र सेवाड़ी में गुरुवार को ग्राम पंचायत सेवाड़ी, मिर्गेश्वर, पीपला,लुणावा के ग्रामीणों हेतु ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ,प्रशासक पिंकी देवी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी ,कार्मिक मौजूद रहे ओर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, प्रशासक सेवाड़ी पिंकी देवी चौधरी, मिर्गेश्वर छैल सिंह चौहान,ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर वैष्णव, भरत ओझा,हीरालाल,अमित मोबारसा,श्रवण सिंह,पटवारी हरचंद राम,राहुल बॉयल ऋषिता जनवा,दीपक कुमार विकास मीणा,विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र कुमार संदीप ,अमर सिंह,कृषि पर्यवेक्षक दिलीप सरेल,पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी,वार्ड पंच सुनीता बोड़ा,जगदीश नागर ,बीएसओ सरिता भट्ट,जलदाय विभाग जे ई एन रोहित मोबारसा, आरजीबी बैंक अभिषेक वसीटा,पशुपालन विभाग चिकित्सक डॉ संतोष, पी एच ई डी लालाराम चौधरी,आंगनवाड़ी कार्मिक कन्या देवी, पिस्ता व्यास,सुषमा,चंपा,कंचन,लसी, मंजुला देवी, वन विभाग गार्ड मोहम्मद अली,परबत सिंह,प्रवीण,गोविंद,विवेक, कैलाश मारू,मोना रैगर,देवाराम चौधरी,हेमंत,अरुण पंवार, भरत, आयुर्वेदिक डॉ अल्का कुमारी ,सवाई सिंह भंवरलाल, उम्मेद मीणा सहित समस्त विभाग के कार्मिक ओर ग्रामीण मौजूद रहे। उक्त शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
