PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाडी में सभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घघाटन
राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सेवाड़ी में पाली संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक संस्कृत शिक्षा विभाग विभाग 14 वर्षीय छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, उप.नि. जोधपुर भंवरलाल उमरलाई के आतिथ्य में किया गया। संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने कहा कि बिना संघर्ष के कुछ भी पाना असंभव है, खेल संघर्ष से जीता जाता है। प्रतियोगिता में संभाग की 36 टीम के 325 प्रतियोगी भाग ले रहे है।
इस अवसर पर शंकरसिंह विश्नोई, श्रीगोपाल पारीक, जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी, मीठालाल, केंद्राधीक्षक बाबूलाल मोबारसा, अमराराम परमार, सवाराम देवासी, भलाराम पटेल, लालाराम चौधरी, मोहनलाल मोबारसा, रमेश राव, हरलाल मीना जोधपुर, ललित कुमार सैनी, अशोक कुमार भोजासर, सिकंदर कबीर खान, कमलेश जानी, राधेश्याम, राजेश शर्मा, ललीत बारूपाल, रतन भाटी, गणपतलाल मोबारसा सहित प्रबुतजनो ने भाग लिया।