PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी -खेल जीवन का महतवपूर्ण अंग, जीवन में गोल जरुर बनाये-विश्नोई, पाली संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न
राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सेवाड़ी में पाली संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक संस्कृत शिक्षा विभाग 14 वर्षीय छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन उपखंड अधिकारी बाली दिनेश विश्नोई, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, व.उप.नि. जोधपुर डॉ. महेंद्र टांक, उप.नि. जोधपुर भंवरलाल उमरलाई के आतिथ्य में किया गया।
उपखंड अधिकारी बाली दिनेश
विश्नोई ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग, जीवन में गोल जरुर बनाये, बिना गोल के सफलता हासिल नहीं कि जा सकती है. प्रतियोगिता में संभाग की 36 टीम के 325 प्रतियोगी ने भाग लिया। कबड्डी के फाइनल में विजेता सारंगिया नाड़ी, उपविजेता गोलियावास उमरनी, बैडमिंटन फाइनल में विजेता ओडवाड़ा, उपविजेता अरणाय रहा, खो खो में विजेता लाल भखारी लेटा, उपविजेता ठेलिया विजय रहा, कुश्ती 35 किलो में घाणेराव, 38 किलो में लाल भाकरी, 41 किलो में घाणेराव प्रथम रही. दौड़ 100 मीटर में कमलेश सांगरिया नाडी, 200 मीटर में गोविन्द नागाणी, 400 मीटर में कमलेश सांगरिया नाडी, 4 गुणा100 मीटर रिले में उमरली, उची कूद अरणाय, लम्बी कूद में सेहवाज, तस्तरी फेक अरणाय, गोला फेक गोविन्द नागाणी प्रथम रहे.
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार गोयल, पीईईओ श्रीगोपाल पारीक, मोहन लाल चौधरी, पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी, जितेन्द्र गहलोत, केंद्राधीक्षक बाबूलाल मोबारसा, अमराराम परमार, मीठालाल, भलाराम पटेल, संजय परिहार सहित प्रबुतजनो ने भाग लिया।