PALI SIROHI ONLINE
बाली-हरयालो राजस्थान के तहत उपखंड स्तरीय कार्यक्रम सेवाड़ी में होगा
बाली । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 हरयालो राजस्थान ,एक पेड़ मां के नाम बाली उपखंड स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम 7 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत सेवाड़ी में आयोजित होगा।
बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने बताया की उपखंड स्तरीय मुख्यमंत्री वृक्षारोपण सघन कार्यक्रम ग्राम पंचायत सेवाड़ी के गोचर भूमि हिंगलाज माताजी मंदिर के पास बुधवार को आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अध्यक्ष सरपंच पिंकी देवी चौधरी, विशिष्ठ अतिथि बाली प्रधान पानरी देवी गरासिया, उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेंद्र कुमार पांडे, उपखंड अधिकारी बाली दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी बाली भोपाल सिंह जोधा, सहायक अभियंता रामकिशोर सांखला, क्षेत्रीय वन अधिकारी सादड़ी रामचंद्र सिंह राठौड़,जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी , पंचायत समिति सदस्य मोहन चौधरी, उप सरपंच प्रवीण सुथार शिरकत करेंगे। ग्राम पंचायत सेवाड़ी के लिपिक भरत ओझा, वीडीओ नंदकिशोर वैष्णव ने बताया की इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है,गोचर में करीब 30 बीघा भूमि पर पौधारोपण और चारागाह विकास किया जा रहा है जिसको लेकर पूरे क्षेत्र की तारबंदी भी करवाई गई है। हरयालों राजस्थान, हरयालो सेवाड़ी का यह नारा सभी के सहयोग से पूर्ण करना ही हमारा ध्येय है। इस कार्यक्रम के तहत गोचर में 1500 पौधे लगाए जायेंगे।