PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। सेवाडी में अन्नकूट महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन ,551 व्यंजनों का लगाया भोग, बच्चो को संस्कारवान बनाने हेतु ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में जोड़े
सेवाडी। सेवाड़ी के BAPS स्वामीनारायण सत्संग मंडल के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव के तहत जयपुर अक्षरधाम के पूज्य गौरव मुनि स्वामी और शुभ संकल्प स्वामी ने बताया की अपने बच्चो को संस्कारवान बनाने हेतु ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में परिवार सहित भागीदारी निभाएं,अन्नकूट की महिमा का गान करते हुए बताया की सर्वकर्ता हर्त्ता भगवान ही है भगवान हमारे लिए वर्षभर खाने का प्रबंध करते है,वर्ष में एक दिन भगवान को अन्नकूट के अवसर पर भोग अवश्य लगाएं
हर व्यक्ति अपने खाने से पूर्व भगवान को भोग लगाए फिर खाना ग्रहण करे दिन में कम से कम 10 मिनट ही सही भगवान की आराधना जरूर करे। युवाओं के नशामुक्ति के बारे में बताया। स्वामी ने भगवान के थाल गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान स्वामीनारायण ,राधा कृष्णा,शिव पार्वती,गणपति,सीताराम व गुरु प्रमुख स्वामी महाराज,महंत स्वामी महाराज को भिन्न भिन्न प्रकार के 551 व्यंजनों का नैवेद्य चढ़ाया गया। सभी भक्तो ने श्रदालुओ ने अन्नकुटोत्सव के दर्शन किए।
अन्नकुटोत्सव में सेवाड़ी सरपंच पिंकी देवी चौधरी, पूर्वसरपंच लालाराम चौधरी,वार्ड पंच सुनीता बोडा, जितेंद्र गहलोत, शंकर माली, रूपाराम,हरीश रावल रणजीत माली घाणेराव ,पंकज पालीवाल,मुकेश गहलोत, कमलेश,युवराज गर्ग, जीतू भाई बोडा,ललित गर्ग,सुरेश वैष्णव,जिगर माली,राकेश गहलोत, भरत ओझा, भरत, रणजीत रावल, भावेश रावल,रावल सिंह राजपुरोहित, नंदकिशोर वैष्णव, हीराराम परमार, रामचंद्र यादव, विशाल, अमित, हरीश कुमावत फालना, सुरेश गहलोत बाजी, हितेश जोशी, सहित समस्त हरिभक्त ने पूरे कार्यक्रम में सेवाए दी। कार्यक्रम के बाद महाप्रशादी का आयोजन हुआ।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*