
PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली बाली की रिपार्ट
बाली। उपखण्ड के अरावली क्षेत्र के सेवाड़ी, बीजापुर क्षेत्र मे वन विभाग द्वारा पूनम की चांदनी रात मे वन्य जीवो की गणना को लेकर वाटर हाल पर पेड़ो पर बनाए मचान पर वनकर्मियों द्वारा वन्य जीवो की गणना का कार्य शुरू कर दिया है सेवाड़ी, बीजापुर सहित अरावली क्षेत्र मे वन्यजीवो की गणना का कार्य शुरू हों चूका है वन मित्र मानवेन्द्र सिंह राणावत भी वन्य जीवो की गणना मे वन विभाग के साथ कंधा से कंधा मिला गणना मे जुटे हुए है वन मित्र मुलाराम मीणा सेवाडी व बाबुलाल गरासिया पीपला साध मे उपस्थित रहे


