PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज शहर के डिग्गी नाडी मोहल्ले में बुधवार को हेमराज सोलंकी की बेटी रेखा ने जहर की गोलियां खाई थी। खुलासा घटना स्थल पर पड़ी जहर की गोलियों से हुआ। एफएसएल टीम ने मकान के अंदर फर्श पर अलग-अलग जगहों पर वॉमिट व जहर की गोलियों के पाउडर के सैंपल लिए। एक कटोरी में पानी में घुला जहर का पाउडर व चम्मच पड़ी मिली। संभवतः रेखा ने जहर की गोलियां खाने के पहले कटोरी में गोलियों को पानी में घोलकर शिवा-शक्ति को चम्मच से दूध की तरह पिलाई। बाबूलाल राणा ने बताया जिला अस्पताल की मोर्चरी में बुधवार शाम रखवाए तीनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे ससुराल पक्ष को सौंपे। दोपहर बाद पाली जिले के सेवाड़ी में शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
सिरोही- शिवगंज में पाली जिले के बाली तहसील निवासी सेवाड़ी जिला पाली निवासी रेखा (38) पत्नी योगेश छीपा अभी परिवार सहित शिवगंज में रह रही है। उसके सवा साल के दो जुड़वां बेटे पूर्वांश उर्फ शिव और पूर्वित उर्फ शक्ति पास में ही थे। रेखा ने दोपहर करीब 2.30 बजे अपनी मां को बच्चों के लिए सामान लेने के लिए घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। रेखा की मां लौटकर घर आई तो तीनों को बेहोश देखकर चिल्लाने लगी।
आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों बच्चों और मां को इलाज के लिए सुमेरपुर (पाली) के महावीर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों बच्चों के शव सुमेरपुर से लाकर शिवगंज के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाए गए, जबकि महिला का शव सुमेरपुर अस्पताल में रखवाया है।
मां ने सवा साल के जुड़वां बेटों को जहर देकर मार डाला और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया- बुधवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि शिवगंज में एक मां ने अपने 2 जुड़वां बेटों को जहर देकर मार डाला और खुद ने भी जहर खा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने दोनों बच्चों से परेशान होकर उनको जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। महिला का पति महाराष्ट्र में सिलाई का काम करता है।