PALI SIROHI ONLINE
बाली-सेवाडी गुडा गुमानसिंह में युवक ने घायल मोर की जान बचाई। गुडा गुमानसिंह के हनवंत सिंह ने रात को मकान के पास एक मोर को कुछ कुत्तों ने पकड़ लिया, कुत्तों से बचाकर घर पर लाया बहुत डरा हुआ था, मोर पंख तोड़ दिये थे।
कुत्तों के झपटने से मोर को कुछ चोटे भी आई थी। उसको घर पर लाकर प्राथमिक उपचार किया।
ग्रामीणों ने वन विभाग संपर्क करने को कहा ग्रामीणों ने बीजापुर वन चौकी फोन लगाया रेशम पाल सिंह से बात कर घटना कि जानकारी दी उनको बोला मोर घायल है तो उन्होंने बोला सुबह हम आकर उसको ले जाएंगे
फिर रात को उपचार के बाद में बैठा था रात को करीब 2:00 बजे के लगभग वह थोड़ा बहुत उठने लगा और इधर-उधर घूम रहा था फिर सुबह उड़कर मकान की छत पर जाकर बेठा फिर वहां से घर के सामने नीम पर बैठ गया और अभी स्वस्थ है सुबह फिर बीजापुर चौकी फोन लगाकर रेशम पाल सिंह को जानकारी दी अभी वह स्वस्थ है और उड़ रहा है उन्होंने ध्यान रखने की हिदायत दी।

