PALI SIROHI ONLINE
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत
सेवाडी :- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेवाड़ी गांव में राज राजेश्वरी सधी माताजी के भूवाजी पूजनीय प्रेरणामूर्ति अर्जूनभाई देसाई के मार्गदर्शन से समाजसेवी हरिलाल देवासी ने वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हरिलाल देवासी सेवाड़ी , दीपचंद छीपा
रमणभाई जैन ,मूलाराम भाटी ,मोहनलाल मालवीय फतेहसिंह ,छगन छीपा, समाज सेवी सवाराम देवासी , पोकरलाल मालवीय रताराम घांसी मगाराम मीणा प्रेमराज मेवाड़ा जीवाराम देवासी धीराराम देवासी आदि मौजूद रहे।