PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के सेवाड़ी के निकट मिठड़ी बांध ओवरफ्लो दो इंच की चादर चली सेवाड़ी मिठड़ी बांध गुरुवार को दिन भर बारिश के बाद आज 25 फीट भरा, बांध पर दो इंच की चादर चली. भराव क्षमता 25 फीट है, गुरुवार को दिन भर बारिश के बाद शुक्रवार को सवेरे 11:30 तक बांध ओवरफ्लो हो गया. बांध पर दो इंच की चादर चल रही है. ओवरफ्लो से सेवाड़ी, मिर्गेश्वर, बारवा, लुणावा, सेसली, पुनाडिया, बाली सहित नदी के प्रवाह क्षेत्र के गावो के किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर,आसपास के सभी कुएं इस नदी के प्रवाह के साथ रिचार्ज होंगे.
वीडियो