PALU SIROHI ONLINE
सेवाडी-रौशनी से जगमगाया राजकीय चिकित्सालय व बाजार
सेवाड़ी :- गांव में हर साल की भांति इस साल भी दिपावली के पावन पर्व पर खेतलाजी बस स्टैंड, बारला बेरा चौक,अंधेला, आदि मुख्य चौराहे पर स्थित बाजार मे रौशनी से जगमगा उठा
इस बार बारला बेरा चौक पर स्थित राजकीय चिकित्सालय भी रौशनी से जगमगाया जिससे गांव वालों ने चिकित्सक कमल शर्मा का व चिकित्सालय स्टाफ आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाज सेवी सवाराम देवासी, वार्ड पंच सोहनलाल मोबारसा,दुर्गेश देवासी,गजाराम देवासी कनक राज जैन, सुरेश सुआरा, आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
वीडियो
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे