PALI SIROHI ONLINE
बाली-सेवाडी कबड्डी प्रतियोगिता में दातिवाडा फ़ाइनल विजेता रही। श्री सेवाड़ी खेतलाजी तीन दिवसीय रात्रिकालीन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2024 में दातिवाडा फ़ाइनल विजेता रही।
कबड्डी का प्रथम सेमीफाइनल सेवाड़ी बनाम जूना के बीच में खेला गया, जिसमें सेवाड़ी ने 41-14 से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई,
दूसरा सेमीफाइनल बारवा बनाम दातीवाड़ा के बीच में खेला गया जिसमें दातीवाड़ा ने जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला सेवाड़ी बनाम दातीवाड़ा के बीच में खेला गया जिसमें 39-41 से दातीवाड़ा ने फाइनल में जीत अपने नाम की।
प्रतियोगिता में सरपंच लालाराम चौधरी, हरजीराम मीना, वागाराम मीना , तेजकरण व्यास एडवोकेट, पुखराजजी माली प्रधानाचार्य, रामनभाई सुराणा, सवारामजी देवासी, मोहनलाल चौधरी , ललित बारुपाल, खुशेन्द्र मीणा, गणेशराम , संतोष कुमार के आतिथ्य में समापन समारोह में प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया ।