
PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी-एक शाम पदमबाग हनुमान के नाम भजन संध्या हुई आयोजित महाप्रसादी का हुआ वितरण
सेवाड़ी। बजरंग युवा मंडल एवं ग्रामवासी सेवाड़ी के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव पर एक शाम पदमबाग हनुमान के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित हुई मंडल द्वारा महाप्रसादी वितरण की गई शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक रामेश्वर माली ओर मनीष परिहार एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी ,इस अवसर पर सरपंच पिंकी देवी चौधरी पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चौधरी जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी वार्ड पंच सुनीता बोड़ा गांव के पुलिस प्रशासन सहित प्रबुद्धजन समाज सेवी मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुआत महाआरती से की गई तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग युवा मंडल द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे, कार्यक्रम में बोलीदाताओं का विधिवत संस्कृति अनुरूप
माला ओर साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया,
मंडल सदस्य संदीपदवे ओर ललित माली ने भजन के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए !मंच संचालन अशोक वैष्णव द्वारा किया गया,इस अवसर पर बजरंग मंडल के संदीप दवे,जीतू माली,मनोहर रावल, मदन माली, छगन माली, जितेन्द्र बोडा, दिलीप माली, रमेश माली, पप्पू प्रजापत, अर्जुन रावल, नारायण माली, मनीष सांखला, महावीर, हितेश प्रजापत खुसेन्द्र भरत राजू भावेश कैलाश भीखाराम रवि पंकज अमित अशोक महेंद्र विशाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे


