PALI SIROHI ONLINE
देवासी समाज की महिलाओं ने भाजपा सदस्यता अभियान के तहत ली सदस्यता
सेवाडी गांव में देवासी समाज की महिलाओ ने सदस्यता अभियान के तहत् भाजप के मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल कर सदस्यता ली गई।इस मौके पर भाजपा सदस्यता अभियान बाली विधानसभा सहसंयोजक हरिलाल देवासी, जतनादेवी, चोथी बाई ,सीता देवी, शान्ति देवी ,मीरा ,अनू ,वरजू, मंजू ,धरोपीबाई ,शोभा ,लीला इत्यादि महिलाएं मौजूद थी