PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाडी ग्राम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 28 छात्राओं को राज्यसरकार की योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण की गई। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सेवाडी प्रांगण में साइकिल वितरण सरपंच पिंकी चौधरी, संस्था प्रधान आशा अरोडा के सानिध्य में छात्राओं का स्वागत कर साइकिल वितरण की गई।
प्रभारी हीराराम देवासी ने बताया कि इस साल 9th में अध्यनरत 28 छात्रों को लाभान्वित योजना के तहत साइकिल मिली इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी, सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चौधरीं, एसडीएमसी सदस्य इंद्र सिंह, समाज सेवी सवाराम देवासी, स्थानीय विद्यालय के अर्जुन सिंह चुंडावत, विक्रम मोबरसाज़ विजय सिंह, मुकेश मीणा ,रतन पाल सिंह, खिमाराम, विक्रम सरेल, कैलाश राठौड़, नरेश परिहर, हर्षित राज भटनागर ,पूर्णिमा माथुर ,नर्मदा गहलोत, चांदनी राव, मंजू राठौर, पदमाराम ,गजेंद्र सरल, सोहनलाल ,संजू कवरज़ सागर कंवर मौजूद रहे।