PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाडी में करंट से दो भेसों की मौत का मामला: विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पशु पालक को डिस्कॉम की तरफ से 40 हजार की सहायता राशि का चेक किया सुपुर्द
सेवाडी में करंट से दो भेसों की मौत होने से जोधपुर विधुत वितरण निगम ने 40 हजार की सहायता राशि दी।
सेवाडी में अमरापुरी वेरा के निकट मिठड़ी नदी में विधुत करंट लगने से समीया राम पुत्र जगा राम देवासी सेवाड़ी की दो भेसों की मौत हुई थी, जिसकी सहायता राशि 40,000 रुपये का चैक बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत द्वारा दिया गया।
इस मौके पर रवि टांक सहायक अभियंता बाली, बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, मोहन देवासी भाजपा प्रदेश मंत्री ओबीसी, सवाराम देवासी, जोगाराम बोया, चोपारा सेंदला, हकमाराम सेंदला आदि उपस्थित रहे।