PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के सेवाडी में अचानक चलती बाइक में लगी आग, चालक बाईक छोड़ जान बचाई
सेवाडी. कस्बे सेवाडी-पातावा रोड पर अचानक चलती बाइक में लगी आग, चालक ने बाइक छोड़ जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का एक युवक पातावा से सेवाडी की ओर जा रहा था कि अचानक चलती बाइक में आग लग गई, चालक ने बाईक छोड़कर अपनी जान बचाई.