PALI SIROHI ONLINE
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोना कंवर व खुशबू कवंर का चयन
सेवाड़ी:-टैगोर सीनियर सैकंडरी स्कूल सेवाड़ी की 17 वर्ष राइफल शूटिंग छात्रा वर्ग की टीम ने फालना नोबल स्कूल में भाग लिया जिसमें सोना कंवर पुत्री कुलदीप सिंह व खुशबू कंवर पुत्री महिपाल सिंह का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ सोना कंवर जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ राइफल शुटिंग के लिए चुनी गई इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्था प्रधान मोहनलाल चौधरी व नोबल विघालय के संस्था प्रधान अनंत नारायण सिंह व समस्त स्टाफ ने छात्राओं को माल्यार्पण कर बधाई दी