PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाडी में कमल मीणा के ASI पद पर पदोन्नति होने पर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
गांव में सेवाड़ी चौकी प्रभारी कमल मीणा के ASI पद पर पदोन्नति होने पर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर कमल सिंह चौहान, गोर्धन सिंह राव,जसु भारती, छगन लाल छींपा,पोकर भाई मालवीय ललित सैन, समाज सेवी हरिलाल देवासी,कसना राम देवासी, शक्ति सिंह, मनिष माली, मुकेश राव, अशोक लुहार,नरपतसिंह, भुराराम देवासी,नरपत प्रजापत, गोर्धन सुथार,, ईश्वर मीणा,सालुराम , शैतान सिंह, लक्ष्मण मीणा आदि कार्यकर्ता व गांव के लोग मौजूद रहे।