PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड क्षेत्र के सेसली गांव में शनिवार दोपहर को एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को फालना के एक निजी स्कूल बस ने पुनाडिया-लुणावा सड़क मार्ग पर टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान सेसली निवासी रवि मेघवाल पुत्र पुनाराम मेघवाल के रूप में हुई है।
मृतक के छोटे भाई राहुल पुनाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रवि दोपहर में घर के काम से लुणावा गया था। काम पूरा होने के बाद वह वापस सेसली लौट रहा था। शाम करीब 4 बजे पुनाडिया की तरफ से आ रही एक स्कूल बस के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रवि को टक्कर मार दी।
हादसे में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक कार की मदद से बाली अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर कर दिया गया। सुमेरपुर में चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने घायल को हर् सभवः चिकित्सा सुविधा मिले उज़की जान बचे को लेकर पुलिस अधिकारियों चिकित्सा टीम को निर्देशित किया पर गनीमत खराब रही कि विधायक पुष्पेंद्र सिंहः रानावतं के प्रयास भी एक युवा की जान बचाने में असफल साबित हुए।
शव को शनिवार शाम बाली अस्पताल लाया गया और मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने राहुल पुनाराम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक रवि के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। रवि के चार भाई हैं, जिनमें से दो बाहर नौकरी करते हैं। रवि अपने छोटे भाई के साथ सेसली में रहता था।

