PALI SIROHI ONLINE
बाली सेसली में महाकुंभ स्नान करके लौटने पर दर्जनों भर महाकुंभ साही स्नान यात्रियों का बाली सेसली गांव पहुंचने पर जणवा चौधरी परिजनों द्वारा भव्य स्वागत किया फुल मालाओं ढोल बाजो जयकारों संग महाकुंभ से अम्रत गंगाजल एवं महाप्रसाद लिया महाकुंभ साही स्नान यात्रियों में नेकाराम,मगाराम,भगाराम जणवा चौधरी, पुर्व सरपंच संघ अध्यक्ष चेनाराम चौधरी, समाज सेवी घीसाराम मुलेवा,का हकाराम, कानाराम,पनाराम,खुमाराम, मांगीलाल कानाराम पोमाराम, मोहनलाल, पकाराम,भगाराम सहित बड़ी संख्या में महिलाओं सहित स्वागत किया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।

