PALI SIROHI ONLINE
पाली-ब्यावर जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस ने 146 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी नाकाबंदी देखकर भाग रहे थे, लेकिन सड़क पर खड़ी हाईड्रो क्रेन से बचने के चक्कर में उनकी कार सीमेंट के ब्लॉक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में पीछाकर रही पुलिस ने मौके से ही दोनों तस्करों को पकड़ लिया। जब्त डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब सवा 7 लाख रुपए बताई जा रही है
ब्यावर जिले के सेंदड़ा क्षेत्र के निकटवर्ती काला बड चौराहे पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस को देखकर एक स्विफ्ट कार में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे तस्कर पुल से नीचे उतरते ही वापस सेंदड़ा की तरफ मुड़ गए। और बहुत तेजी से भागने का प्रयास किया। लेकिन रामगढ़ की मोरी के निकट एक मकान पर पट्टियां चढ़ा रहे हाईड्रो क्रेन के सड़क के बीचों-बीच खड़ा होने के कारण कार वहां रखे सीमेंट के ब्लॉक से टकराकर रूक गई।
सेंदड़ा थानाप्रभारी ने बताया- मौके से कार में सवार जोधपुर जिले के डांगियवास (बिसलपुर) निवासी तस्कर राधेश्याम (28) पुत्र रामाराम और जोधपुर जिले के मथाणिया निवासी अशोक पुत्र भंवरलाल को हिरासत में लिया। कार में 8 बोरों में 146 किलो 740 ग्राम डोडा पोस्त मिला। आरोपियों ने यह माल छीपा बडोद बारां से अवैध रूप से लाना बताया। इस पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।