PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड में रात भर हुई तेज बारिश के चलते सेंदला नदी उफान पर सेंदला नदी को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे नदी के उफान पर चलने से ग्रामीणों पशुपालकों में खुशी है
क्षेत्र में तेज बारिश के चलते कुमटिया सरपंच कुसाराम गरासिया उप सरपंच करण सिंह चौहान ग्राम विकास अधिकारी रजत सिंह चौहान सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल ने भी ग्रामीणों को अपील की की मौसम विभाग द्वारा लगातार तेज बारिश की संभावना जताई है वही रात भर से तेज बारिश का दौर चालू है वही सेंदला नदी उफान पर चलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि नदी नालों में तेज बहते पानी में ना खुद उतरे ना दूसरों को उतरने के लिए उकसाये जिंदगी अनमोल है।
वीडियो