PALI SIROHI ONLINE
सैणा में वेटनरी कैंप का शुभारंभ, सूजान ग्रुप व एसएनएस फाउंडेशन की पहल – निकटवर्ती सैणा गांव में सूजान ग्रुप की अगुवाई में एस एन एस फाउंडेशन द्वारा पशुओं के लिए वेटनरी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ विजय तोमर, सरपंच, उप सरपंच डूंगरसिंह राणावत, सुजान होटल के मैनेजर बिसलपुर, तथा पैरवा–बीजापुर पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों की उपस्थिति में हुआ। कैंप में स्टाफ द्वारा पशुओं का उपचार करते हुए गाय–भैंसों का टीकाकरण किया गया।
करीब 250 भेड़–बकरियों और 100 गाय–भैंसों का इलाज किया गया। साथ ही, दूध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से मिनरल मिक्सर और टॉनिक का वितरण भी किया गया। एस एन एस फाउंडेशन द्वारा यह वेटनरी कैंप साल में दो बार आयोजित किया जाता है,
जिससे क्षेत्र के पशुपालकों को बड़ी राहत मिलती है मानव सेवा के लिए सप्ताह में दो बार एम्बुलेंस सेवा
फाउंडेशन द्वारा पशु सेवा के साथ–साथ मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुए सप्ताह में दो बार एम्बुलेंस सेवा भी चलाई जा रही है। यह एम्बुलेंस मुख्य चौराहे पर निर्धारित समय पर खड़ी रहती है, जहाँ डॉक्टर की मौजूदगी में ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार और दवाई वितरण किया जाता है।
ग्रामीणों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके, इसके लिए एम्बुलेंस में सभी आवश्यक दवाइयाँ और सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं।
