
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
2 दिन के बाद फिर मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में मानसून सक्रिय जनजीवन होने लगा प्रभावित,सेई बांध का जलस्तर बढ़ने से जवाई बांध का गेज पहुंच 25 फीट के करीब,सुबह से लगातार हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बरसात से सादड़ी का मुख्य बांध अवरफ्लो होकर चली चादर
तखतगढ 18 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में दो दिन के बाद मौसम विभाग द्वारा जिले में रेड अलर्ट के बाद अब शुक्रवार को फिर मानसून ने बदली करवट और सक्रिय होकर देसूरी घाणेराव सादड़ी रणकपुर अरावली रेंज क्षेत्र में मानसून की रफ्तार के बाद सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात का दौर जारी रहने सै सादड़ी का मुख्य बांध अवरफ्लो होकर चादर चलने लगी।और नदी नाले फिर से उफान पर चलने लगे परशुराम महादेव कुंड धाम का झरना पूरे वेग के साथ बहने लगा। रानी के 27 पुलिया नदी उफान पर चलने लगी । शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं अरावली रेंज में तेज बारिश के बाद खलड्डुआ पुलिया पर तीन फीट से अधिक पानी बहने से सादड़ी-परशुराम महादेव सड़क मार्ग बंद कर दिया।
कई गांव की सड़के डूब चुकी है। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जबकी पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध एवं सेई बांध कैचमेंट एरिया से लेकर सुमेरपुर सांडेराव तखतगढ़ सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से रुक रुक कर कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी की ही बारिश नसीब हो रही है। फिर भी क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से भाटुंद नदी चलने से अब जवाई बांध के गेज में अच्छी बढ़ोतरी होने लगी है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि जवाई बांध कैचमेंट एरिया में सुबह से हो रही रिमझिम बरसात से भाटुंद नदी भी चलने लगी जिससे जवाई बांध के गेज में भी अच्छी बढ़ोतरी होने लगी है शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक जवाई बांध का गेज बढ़कर 24.95 फिट के साथ 1542.50 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। वही जल संसाधन विभाग पिंडवाड़ा के सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार सहायक सेई बांध पर जिस का गेज 3.40 मीटर के साथ 480 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। शुक्रवार सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध पर 20 एमएम तखतगढ़ में 14 एमएम बरसात दर्ज हुई है। जबकी सेई बांध पर 31 एमएम बरसात दर्ज हुई।है।
