PALI SIROHI ONLINE
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत।आहोर क्षेत्र के सैदरिया बालोतान गांव में चोरी की एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोरों ने शुक्रवार रात गांव के तीन मंदिरों और चार सूने मकानों के ताले तोड़ दिए। आरोपियों ने मंदिरों में स्थापित भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
मंदिरों में चोरी और मूर्तियों का अपमान
चोरों ने जैन मंदिर से दानपात्र चोरी किया और भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया। महादेवजी मंदिर से चांदी का नाग और माताजी मंदिर से एक छोटा चांदी का नाग चोरी कर ले गए। धार्मिक स्थलों पर हुई इस तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
चार मकानों को भी बनाया निशाना
गांव में चार सूने मकानों के ताले भी तोड़े गए। मकान मालिक गांव में नहीं थे, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि चोर क्या सामान ले गए हैं। मकान मालिकों के लौटने पर ही चोरी हुए सामान का सही आकलन हो सकेगा।
पुलिस का बयान
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया कि चोरी की इस घटना में सैदरिया बालोतान गांव के गुडाबालोतान मागीलाल पुत्र धनाराम जैन, सुरेश पुत्र पुखराज जैन, गंगासिंह पुत्र पहाड़सिंह राजपूत और गोरवधनसिंह के घरों को निशाना बनाया गया। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है।
जांच जारी, चोरों की तलाश तेज
पुलिस ने इस मामले में विशेषज्ञों की टीम को जांच में लगाया है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस वारदात के आरोपियों को पकड़कर न्याय दिलाया जाएगा।
गांव में तनाव का माहौल
मूर्तियों को खंडित करने और चोरी की घटना से गांव के लोग बेहद आहत और गुस्से में हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की है।
धार्मिक स्थलों पर हमले से बढ़ा आक्रोश
मंदिरों में चोरी और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाना स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। पुलिस को जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी होगी, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।
गांववालों की अपील
गांव के लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
सूने मकानों को बनाया निशाना
गांव के चार मकानों के ताले भी चोरों ने तोड़ दिए। मकान मालिकों के बाहर होने के कारण चोरी हुए सामान का सही आंकलन अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस ने मकान मालिकों से संपर्क कर उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।