PALI SIROHI ONLINE
बाली। टैबलेट्स पाकर चेहरे खिल उठे –
भंदर ,ब्लॉक बाली स्तर पर आयोजित टैबलेट्स वितरण समारोह में भंदर विद्यालय के 20 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने टैबलेट्स मय सिम कार्ड प्राप्त किये ।
प्रधानाचार्य / पीईईओ भरत राव ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंदर के 11व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भंदर के 9 कुल 20 छात्र-छात्राऐं -पलक रावल,जानवी जोशी, मोक्ष बोहरा, निशांत बोहरा, गुंजीत परमार,लक्ष्य राज दवे, शुभम दवे, गजेंद्र बेनिवाल, जितेन्द्र बामणिया,ललित कुमार,शुभम दवे, काव्या बोहरा,खुशाली जोशी,पल जोशी, प्रतिज्ञा कुमारी,प्रीत जोशी, वंदना कुमारी, कोमल कुमारी, गोमती कुमारी, तनिषा टेबलेट्स वितरण योजना से लाभान्वित हुए ।
इससे गांव व विद्यालय परिवार में खुशी की लहर छायी । यह टैबलेट्स इनकी पढ़ाई के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे । सभी ने इन छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी ।
पीईईओ भंदर
भरत राव