PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा जिले की सदर थाना पुलिस ने एक स्टूडेंट को डिटेन किया है। आरोपी छात्र ने स्कूल की छुट्टी के बाद अपने हो सहपाठी के साथ स्कूल के बाहर झगड़ा किया था। सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि थाना इलाके की एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य विजयवकृष्ण वैष्णव ने झगड़े की सूचना दी थी।
जानकारी के अनुसार थाना इलाके के निवासी 18 साल के छात्र की अपनी ही कक्षा के साथी से स्कूल में बोलचाल हो गई थी। जिसके बाद आरोपी छात्र लंच में घर चला गया। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो गेट के बाहर उसने मारपीट शुरू कर दी।
अन्य स्टूडेंट्स ने दोनों को छुड़ाया। विवाद को देख स्कूल स्टाफ बाहर गया और दोनों को अंदर लाए। अन्य स्टूडेंट्स ने बताया कि आरोपी छात्र के पास चाकू है। इस पर स्कूल प्रबंधन ने जांच की तो चाकू बरामद किया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया। थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और आरोपी छात्र को डिटेन कर लिया।