PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
*राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्रावास में स्वेटर, जुते मौजे वितरण किए।*
सायरा ब्लांक में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्रावास में आई आई एफ एल फाउण्डेशन मुम्बई आदरणीय आई आई एफ एल फाउण्डेशन अध्यक्ष आदरणीया मधु जैन द्वारा भामाशाह के रूप में 140 बालिकाओं को स्वेटर, जुते मौजे वितरण किया गए। संस्था प्रधान विरमलाल गरासिया ने गरीब बच्चों को साम्रगी देने पर आई आई एफ एल फाउण्डेशन का आभार प्रकट किया। विधालय परिवार अध्यापकों द्वारा साम्रगी वितरण की गयी। सहयोग करने वाले अध्यापक जगदीश गरासिया, कमलेश मेघवाल, रमेश जोशी, भवानी शंकर,सोमा राम गरासिया सहयोग किया।