PALI SIROHI ONLINE
लखा राम गरासिया
*राउप्रावि पलां स्कूल में अध्यापक विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।*
सायरा ब्लांक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पला में विदाई समारोह कार्यक्रम अध्यापक वकतावर लाल मेघवाल ने बारह साल सेवा दी और बहादुर लाल मीणा ने पांच साल इस विधालय में सेवा दी आज विधालय में छुट्टी होने के बाद पुरा स्टाफ गण और स्थानीय पिईईओ क्षेत्र से अध्यापकों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक मोहनलाल गरासिया,सिगा राम गरासिया,फतह लाल गरासिया, महेन्द्र सिंह गरासिया बालिका स्कूल चित्रावास, युवा संगठन नेना राम गरासिया, सुरेश कुमार, वार्ड पंच मांगीलाल गरासिया सहित भाग लिया।सबसे पहले मां सरस्वती पूजा अर्चना के बाद मंच संचालन सिगा राम गरासिया ने एक एक करके सभी अध्यापकों ने विदाई समारोह के बारे में जानकारी दी। और दो शिक्षकों की विदाई समारोह में उनके शिष्यों और ग्रामीण ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के लिए छोटे से लेकर बड़े तक सभी उनका भव्य स्वागत किया और हाथ पकड़ कर उनका आभार जताया। और विदाई समारोह में भाषण दिया की हम सभी भाईचारे से अध्यापन कार्य करवा दिया और हमसे कोई ग़लती हुई है तो यह ही छोड़ के जावे। और आपको फोन के माध्यम से जानकारी देते रहेंगे लेकिन आज से हमारे बीच दूरी बन गई है लेकिन राजकीय सेवा में ऐसा ही है। लेकिन हमें इस बात की खुशी है की टीएसपी से नोन टीएसपी में धिरे धिरे स्थानांतरण होगा तो आपके परिवार में संभाल सकते हैं और नजदीक क्षेत्र में जा सकते हैं।सभी बच्चों की कतारें लगी फुल गुलाल से किया, और भव्य प्रधानाध्यापक कक्ष से गेट तक फुल गुलाल लेकर खड़े रहे। प्रधानाध्यापक कक्ष से अध्यापकों ने कंधे पर बिठाकर मैन रोड तक रैली निकाली बैंड गाजें बाजें के साथ निकाली रैली।