PALI SIROHI ONLINE
*विश्व आदिवासी दिवस समारोह ग्राम पंचायत कडेच में पहली बार कार्यक्रम कीया आयोजित।*
सायरा ब्लांक में अन्तिम गांव कडेच जिले का बोडर आता है यह उदयपुर व पाली जिले की सीमा में ग्राम पंचायत कडेच में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया ग्राम पंचायत कडेच सरपंच साहिबा रामी बाई एवं उप सरपंच जोशी राम गरासिया के नेतृत्व में हुआ सबसे पहले देसी वाद्य यंत्र मादल व ढोल के साथ पंचायत में 🎄🌲🌲पौधा रोपण किया गया मंच संचालक श्री मान चंद्र प्रकाश ने किया और सभी युवा साथी,सीना राम,सोहनलाल, भीमा राम, माधु राम,सवा राम,जैसा राम,सोहन मोरी,मीठा राम, खेता राम,जीतू भाई,साबू राम, पंच पटेलो ने भाग लिया और एफ. ई. एस. संस्थान से सीमित के , हंसा राम, चदनी बाई,सुरमा राम,कालू राम,खीमा राम,मोती राम,रंसा राम और अन्य संस्थान राजीविका से सपना मैडम एवम उनकी टीम एफ. ई. एस. संस्थान से आशा मैडम जी और उनकी टीम लीडरों ने भाग लिया मंच पर मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए शिक्षा जगत के धनी नारायण जी और वागा राम जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका,आशा वर्क,ग्राम साथिनी एवम कडेच ग्राम पंचायत के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए तन, मन ,धन से सहयोग किया उन सभी युवा, मोतबिरान पंच पटेलो,जन जागृत महिलाओं का मंच पर मान सम्मान किया और अड़ोस पड़ोस के सभी गांवों के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वालर नृत्य मादल नृत्य प्रस्तुत किया और अपनी संस्कृति को बढ़ावा दिया शाम को लापसी वितरण की गई । शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।