PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सायला के बावतरा में 27 जुलाई को रात में घर के आंगन में सो रहे कांग्रेस नेता विजयराज देवासी की 8 लोगों ने मिल कर पाइप व डडों से वार कर हत्या की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
सायला थानाधिकारी रामेश्वलाल ने बताया 27 जुलाई को सायला के बावतरा में कांग्रेस नेता व प्रॉपटी डीलर विजयराज देवासी पुत्र खीमाराम देवासी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। जिसके बाद सायला अस्पताल में देवासी समाज का धरना प्रदर्शन किया और हत्यारों के गिरफ्तारी की मांगी। जिस पर पुलिस ने दूसरे दिन ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया था।
जमीनी विवाद को लेकर हुई थी हत्या
जिसमें भीनमाल निवासी रोहित पुत्र बगदाराम व प्रेम पुत्र कालूराम सहित 4 नाबालिगों को डिटेन किया था। जिसके 17 दिन बाद बुधवार को सायला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मर्डर का साजिशकर्ता व दादा के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के नीयत से मर्डर का मुख्य आरोपी देशपाल सिंह पुत्र दीपाराम पुरोहित को गिरफ्तार कर दिया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, देशपाल सिंह के दादा खंगार सिंह के साथ 2019 में खेत की जमीन को लेकर हुआ था। जिसको लेकर देशपाल सिंह पुरानी रंजिश रखे हुए था। जिसने 27 को अन्य साथी को 2 लाख रुपए की सुपारी देकर विजयराज की हत्या कराई थी।
कार्यवाही टीम सायला थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी, हैड कॉन्स्टेबल पब्बाराम, कॉन्स्टेबल मदनलाल, मोहित कुमार व राजेन्द्र कुमार रहे।