PALI SIROHI ONLINE
सायला-उम्मेदाबाद के 23 साल के रमजान खां ने शनिवार देर रात उदयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 27 सितंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बाइक को बस ने मारी थी टक्कर
यह दुर्घटना 27 सितंबर को स्टेट हाईवे पर हुई थी, जब उनकी बाइक की टक्कर बस से हो गई। हादसे में रमजान खां का एक पैर कट गया था और उनके हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं।
दुर्घटना के बाद उन्हें पहले स्थानीय स्तर पर उपचार दिया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उदयपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। वहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
