
PALI SIROHI ONLINE
जालोर। सायला थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत पोक्सो एक्ट में दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व 11 जून को मामला दर्ज कराया गया, जिसमें एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप था। मामले की जांच कर आरोपी माण्डकवाना निवासी मुकेश कुमार पुत्र बिसाराम सेन को आंध्रप्रदेश के मारकपुर से पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।