PALI SIROHI ONLINE
सायला- राजपूत सभा भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वार सिंह दहिया सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर रहे। समारोह की अध्यक्षता गजसिंह दहिया एईएन राजसमंद ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. शम्भूसिंह, भाजपा जालोर के उपाध्यक्ष उदयसिंह दादाल, जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी लालसिंह दहिया मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों की ओर से 118 प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सम्मानित हो रहीं प्रतिभाएं केवल अपने परिवार का ही नहीं अपितु पूरे राजपूत समाज का गौरव है। इस दौरान भंवर सिंह साफाडा सहित समाज के वक्ताओं ने संबोधित किया।
श्री दहिया वटी राजपूत कर्मचारी संघ सायला के प्रवक्ता दुर्ग सिंह तुरा ने बताया कि समाज की कुल 118 प्रतिभाओं सम्मानित किया गया जिसमें नवचयनित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले छात्र छात्राएं शामिल थे। इस अवसर पर कल्याण सिंह, मोड़सिंह, चंद्रसिंह, पहाडसिंह, मंगलसिंह, भवानी सिंह, कालूसिंह आदि मौजूद रहे।
