PALI SIROHI ONLINE
सायला-सायला उपखंड क्षेत्र के तालियाणा ग्राम में शनिवार शाम करीब 4 बजे जीवाना-भीनमाल स्टेट हाइवे पर लोहे के सरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जो एक राहत की बात रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली इतनी जोरदार तरीके से पलटी कि उसमें भरे सरिये सड़क किनारे बिखर गए। घटना के समय हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई थी।
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रॉली को हटाने में मदद की। ग्रामीणों ने यातायात को सुचारु करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनी।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
