PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी मंदिर में सांवरा सेठ के भंडार से चार चरणों की गणना के बाद 18 करोड़ 11 लाख 39 हजार 228 रुपए प्राप्त हुए हैं। मंदिर में करीब 587 ग्राम सोना व करीब 35 किलो चांदी प्राप्त हुई। इसके साथ ही लकड़ी सहित कुल 322 किलो 955 ग्राम 500 मिलीग्राम वजन का चांदी का झूला भी प्राप्त हुआ। शुक्रवार को मंदिर में प्राप्त चिल्लर की गणना की जाएगी।
इससे पूर्व गुरुवार को चौथे चरण की गणना में 64 लाख 41 हजार रुपए की गिनती की गई। चारों चरणों में 14 करोड़ 02 लाख 86 हजार रुपए की नकदी प्राप्त हुई। इसके अलावा ऑनलाइन एवं भेंट कक्ष से 4 करोड़ 8 लाख 53 हजार 228 रुपए की राशि प्राप्त हुई। भंडार एवं भेंटकक्ष कार्यालय दोनों को मिलाकर कुल 18 करोड़ 11 लाख 39 हजार 228 रुपए प्राप्त हुए हैं।
बता दें, मंदिर में तीन अगस्त से दानराशि की गणना शुरू हुई है। पहले चरण में 6 करोड़ 11 लाख रुपए की गणना की गई थी। दूसरे चरण की गणना में 4 करोड़ 20 लाख 45 हजार की गणना की गई थी। वहीं, तीसरे चरण में 3 करोड़ 7 लाख की गणना की गई थी।
गणना के दौरान मन्दिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी सैकंड नन्दकिशोर टेलर, लेखाधिकारी राघव शर्मा, लहरी लाल, सम्प्रदा प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, सहप्रभारी हरलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
सोना चांदी भी मिला
मंदिर के भंडार से 565 ग्राम सोना प्राप्त हुआ। वहीं, भेंटकक्ष में 21 ग्राम 915 मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ। वहीं, भंडार से 34 किलो 820 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। वहीं, भेंटकक्ष में लकड़ी सहित 322 किलो 955 ग्राम 500 मिलीग्राम वजन का चांदी का झूला प्राप्त हुआ।