PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में लगातार बारिश से सवाईमाधोपुर-दौसा जिलों की सीमा पर बने मोरेल बांधमें लगातार पानी की आवक बनी हुई है। वेस्ट वेयर से 2 फीट से अधिक पानी निकल रहा है। जिससे मोरेल नदी उफान पर चल रही है। शनिवार सुबह भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे स्थित बहतेड़ मोरेल नदी में एक बाइक बह गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार युवक को बचा लिया।
नदी की पुलिया के ऊपर लगातार पानी चल रहा है। नदी में पानी की आवक बढ़ने से मलारना डूंगर से मायापुर डूंगरी व गुर्जर टापरीन को जाने वाली दोनो लिंक सड़कों पर आवाजाही बंद है।
उधर, उपखण्ड मुख्यालय को बामनवास से जोड़ने वाली निमोद-टिगरिया लिंक सड़क पर नदी की रपट पर भी दो फीट से अधिक पानी का बहाव है। इसके बावजूद लोग रपट पर मस्ती करने से बाज नहीं आ रहे।
स्थानीय ग्रामीण बच्चू सिंह निमोद, प्रहलाद, कैलाश, सचिन टिगरिया आदि ने बताया कि यहां नदिबकी रपट पर मछुआरे हैं। जिन्हें देख कर आम आदमी पानी के तेज बहाव तक पहुंच रहे हैं। हादसे की आशंका बनी है। चेतावनी बोर्ड भी नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि अतिवृष्टि से फसलें चौपट हो गई हैं। खेत गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। टोंड हाईवे से करेल तक हालत बदतर है। खेतों की मेड़ टूट गई है। सड़क क्षतिग्रस्त है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं है।