PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबधी प्रकरणो में वांछित अभियुक्तों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा प्रकरण में वांछित विधि से संघर्षरत बालक को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ फर्द संरक्षण में लिया गया। प्रकरण में अब तक कूल 08 अभियुक्तों को गिरफतार कर जेसी करवाया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 24.07.2024 को प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 23.07.2024 की रात्री में गांव कासिन्द्रा के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में मै व मेरे रिश्तेदार सो रहे थे। रात्रि करीब 12 बजे के आसपास मन्दिर में किसी चीज को तोड़ने की आवाज सुनकर हम दोनों जागें तो देखा कि चार आदमी मन्दिर के दान पात्र को लोहें की घण सें तोड रहे थे एवं दो व्यक्ति मन्दिर के मुख्य गेट पर हाथ में लाठी लेकर खड़े थे एवं दो व्यक्ति मन्दिर के उपर खड़े थे जो हमारें हो हल्ला करनें पर उपर खडें लडकों के पास पत्थर होने से हमारें उपर पत्थर फेंकनें शुरू किये गये एवं दान पात्र तोड रहे व्यक्तियों ने मेरे व रिश्तेदार पर हमला कर हमारें साथ मारपीट की तथा मेरी जैब से मेरा पर्स निकाल कर ले लिया, हमारें विरोध करनें के बावजुद भी वों लोग नही मानकर हमारें साथ मारपीट करतें दानपात्र तोडनें लगें, तब हम दोनो जैसे तैसे इन बदमाशों से छुटकर दौडकर हो हल्ला करते गांव की तरफ दौडे, तब गांव से और लोग दौडकर आये । तब उक्त सभी बदमाश मन्दिर परिसर से पत्थरबाजी करनें लगे, जैसें तैसें हम लोंग भी पत्थर फेंकतें हुये मन्दिर की तरफ बढ़ें तो वों लोग वहां से भाग गये, इनके साथ कुल्हाडी, सरिया व लोहें के घण वगैरा भी था, मंदिर से सामान लूटकर ले गये वगैरा पर प्रकरण संख्या 221 दिनांक 24.07.2024 धारा 331(6), 125, 310(2), 311 बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीमः-
कमलसिंह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
पुखराज कानि न 61. पुलिस थाना सरूपगंज।
तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज।