
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज और रोहिड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने पर उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के आपरी खेड़ा में रात करीब 10 बजे पहली दुर्घटना हुई। सड़क किनारे पैदल चल रहे आपरी खेड़ा निवासी वालाराम पुत्र कालूराम को एक बाइक ने टक्कर मार दी। राहगीर उन्हें स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।
दूसरी दुर्घटना रोहिड़ा थाना क्षेत्र में उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर बुझेला हाईवे पर हुई। वैलोरिया के सिल्वा फरीद निवासी किशोर पुत्र समाराम और उनकी पत्नी मधु देवी बाइक पर जा रहे थे। एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर रामलाल और नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया।