PALI SIROHI ONLINE
मादक पदार्थ तस्करी में वांछित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
सिरोही-
घटनाः दिनांक 28.07.2024 को रात्रि मे दौराने नाकाबंदी पुलिस थाना सरूपगंज के सामने कमलसिंह उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय जाब्ता के द्वारा एक इको कार रजि० नम्बर RJ-45-CZ-983 से 31.500 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया था तथा वाहन का चालक मुकेशचंद चौधरी पुत्र लक्ष्मण चौधरी निवासी सांगानेर जयपुर व उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गये थे वाहन के अंदर मुकेश चौधरी के नाम का आधार कार्ड पाया गया जिसपर अवैध गांजा व वाहन को बरामद कर थानाधिकारी सरूपगंज द्वारा प्रकरण संख्या 226/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस मे दर्ज कर अनुसंधान जितेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा के हवाले किया गया।
कार्यवाही विवरणः-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिले भर में मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी के अवैध कारोबार मे वांछित आरोपियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन एवं जितेन्द्र सिंह उ.नि.पु. मय जाब्ता के द्वारा प्रकरण संख्या 226 दिनांक 29.07.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पीएस सरूपगंज में जब्तशुदा ईको कार के रजि० नम्बर, फास्ट टैग डिटेल, सीसीटीवी फुटेज, मुकेश चौधरी के आधार कार्ड की सीडीआर व अन्य तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर मुल्जिम मुकेश चौधरी के साथ में अवैध गांजा लेने आये हंसराज मीणा पुत्र मदनलाल व अवैध गांजा की सप्लाई प्राप्तकर्ता एवं अवैध गांजा पकडे जाने के पश्चात मुकेश चौधरी को भगाने मे सहयोग करने वाले अभियुक्त रविन्द्र शर्मा पुत्र मोहनलाल को ट्रेस आउट व नामजद किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना से टीमें गठित की जाकर तलाश में रवाना किया गया। जिस पर गठित टीम के द्वारा दिनांक 28.09.2024 को प्रकरण हाजा मे वांछित मुल्जिमानों में से रविन्द्र शर्मा व हसंराज मीणा को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः- 01. रविन्द्र शर्मा पुत्र मोहनलाल जाति ब्राह्मण उम्र 31 साल निवासी सांगानेर जिला जयपुर।
02. हंसराज मीणा पुत्र मदनलाल जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी बाड दामोदरपुरा जिला टोंक।
पुलिस टीम :-
1जितेन्द्र सिंह, उप. निरी. पुलिस, पुलिस थाना रोहिडा।
2रोहिताश कुमार हैड कानि 353 पुलिस थाना रोहिडा।
3. बजरंगलाल कानि. 1017 पुलिस थाना रोहिडा। (मुख्य भूमिका)
4. रामलाल कानि. 920 कानि. 972 पुलिस थाना रोहिडा। (मुख्य भूमिका)
5. श्रवण कुमार कानि. 167 पुलिस थाना रोहिडा।
6. जितेन्द्र सिंह कानि. 540 पुलिस थाना रोहिडा।