PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नई धनारी में मारपीट में घायल हुए रिटायर्ड टीचर की गुजरात में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 11 नवंबर की दोपहर को रिटायर्ड टीचर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नई धनारी निवासी प्रभुराम मीणा 11 नवंबर की दोपहर घर से किसी कारण से बाहर निकला था। उसी दौरान अचानक किसी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट की सूचना पर स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ टीम सहित घटनास्थल पहुंचे। गंभीर घायल को इलाज के लिए परिजन और आस पास के लोगों के सहयोग से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे इलाज के लिए गुजरात ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से और परिजनों से पूछताछ की।
थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि इस मामले में चाकू मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जिसकी जांच चल रही है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले की जांच जारी है।